शांति कुंज हरिद्वार से आये दिव्य शक्ति कलश का साजा गायत्री परिवार के परिजनों ओर नगर वासियों ने किया स्वागत,
साजा :-आज शांतिकुंज हरिद्वार से आए दिव्य शक्ति कलश का साजा में गायत्री परिवार के परिजनों एवम् नगर वासियों ने किया शक्ति कलश का स्वागत एवम् पूजन, आगामी 10 दिसंबर 11 ,12,एवम 13 दिसंबर को बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट में होगा 108 कुण्डी गायत्री यज्ञ ,इस अवसर पर नगर सजा के गायत्री परिवार के ब्लॉक समन्वयक श्री पोखन सिंह ठाकुर पूर्व रिटायर्ड शिक्षक एवम् बहुत पुराने गायत्री परिवार के परिजन श्री दल्लू सिंह वर्मा एवम् वर्मा मोहल्ले साजा के बहुत से माताओं एवम् बहनों ने शक्ति कलश का पूजन किया शक्ति कलश के साथ नवागढ़ ब्लॉक समन्वयक श्री बसंत कुमार वर्मा , श्रीमती देवकी मढरिया, सुभद्रा वर्मा,सहित साजा नगर वासी विशेष रूप से उपस्थित रहे

