साजा :-मानसिक विक्षिप्त लोगों से साजा के नगर वासी काफी परेशान हैं यह मानसिक विक्षिप्त लोग रात में घरो पर खड़ी गाड़ियों के काचों में पत्थर मार कर नुकसान पहुचाते हैं मकानो में भी पत्थर फेंकते हैं जोर-जोर से चिल्लाते हैं जिससे आम नागरिक परेशान है इस संबंध में अनेको बार नगर वासी पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराये है. लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन अभी तक कोई प्रयास नहीं किये है इस बात को लेकर स्थानिक पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था से नगरवासी काफी नाराज हैं.
मानसिक विक्षिप्त लोगों से साजा के नगर वासी परेशान
byTumesh Kumar
-
0

