Bmt times बेमेतरा:- कलेक्टर बेमेतरा श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉ.पलक नंद तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रम आनंद के मार्गदर्शन में दिनांक 29/12/2025 दिवस मे प्राप्त निर्देशो के अनुरुप आबकारी वृत्त बेरला जिला बेमेतरा द्वारा, मुखबिर से फ़ोन के माध्यम से मिली अवैध मदिरा धारण,संगृहण,की सूचना के आधार पर आबकारी स्टाफ वृत्त बेरला द्वारा घटनास्थल-कठिया से बेमेतरा मार्ग में दबिश दी गई ।मौके पर उपस्थित आरोपी- रंजित बघेल पिता रामखिलावन बघेल की गवाहो के सामने मुखबिर सूचना अनुसार तलाशी ली गई । रंजित बघेल के कब्जे की तलाशी ली गई, जांच तलाशी के दौरान समक्ष गवाहन आरोपी के कब्जे से एक काले बैग में रखे कुल 32 नग पाव प्रत्येक 180-180 ml भरी हुई देशी मसाला मदिरा की शीशिया (कुल मात्रा 5.76 लीटर मदिरा )बरामद हुई |मौके पर ही बरामद मदिरा को जांच उपरांत सील बंद कर कब्जा आबकारी लिया,मौके पर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेजने की कार्रवाही की गई। आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क),34(2),59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।आरोपि के द्वारा पूछताछ में बताया गया की बरामद की गई अवैध मदिरा को सिमगा से विक्रय करने के लिए लाई गई थीं।उक्त आरोपी आदतन मदिरा के अवैध विक्रय के काम में लिप्त है इससे पूर्व में भी रंजित बघेल के विरुद्ध छतीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया जा चुका है ।
आबकारी टीम के द्वारा वृत्त-बेरला में अवैध मदिरा विक्रय,धारण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमे माह दिसम्बर में पूर्व में अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध कुल 03 प्रकरण कायम किया गया है जिसमे 9.1 लिटर मदिरा (बाजार मूल्य- 5100 रूपया) तथा 03 दोपहिया वाहन(बाज़ार मूल्य- 50000 रूपया लगभग) जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाहीयो में बेरला वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा, आबकारी आरक्षक महेंद्र नाग तथा ड्राइवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही
अवैध मदिरा धारण ,संगहण एवं विक्रय के विरुद्ध शिकायत हेतु आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बेरला के दूरभाष ९८२१०९२०८६ पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवायें।

