बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर ने लगाया नवागढ़ जनपद के गनियारी में चौपाल
बेमेतरा:- जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर की पहल नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत गनियारी पहुंचकर लगाया चौपाल ग्रामीण लोगों के साथ जमीन पर बैठकर जाना लोगों की समस्या प्रधानमंत्री आवास को लेकर लोगों को दी जानकारी लोगों ने कहा कि अधिकारी अगर इतना सरल हो जाए तो हर घर योजना सरकार की पहुंच सकती है जिला पंचायत सीईओ प्रेमलता पद्माकर के साथ डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर और जनपद सीईओ महादेव रहे मौजूद


