जिले मे आबकारी विभाग की टीम सक्रिय लगातार कार्यवाही जारी




 जिले मे आबकारी विभाग की टीम सक्रिय लगातार कार्यवाही जारी


बेमेतरा :-कलेक्टर बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉ.पलक नंद तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रम आनंद 

के मार्गदर्शन  में दिनांक 0८/११/2025 दिवस मे प्राप्त निर्देशो के अनुरुप  आबकारी वृत्त बेरला जिला बेमेतरा में मुखबिर से मिली अवैध मदिरा धारण ,संगृहण, की सूचना के आधार पर मय  आबकारी स्टाफ द्वारा मौके पर दबिश दी  गई,  तथा घटनास्थल नगर पंचायत कुसमी वार्ड - 01, थाना -बेरला में आरोपी - सतीश साहू कि तथा उसके कब्जे की विधिवत तलाशी ली गई, जांच तलाशी के दौरान समक्ष गवाहन आरोपी के कब्जे से सफेद नीली प्लास्टिक की बोरी में कुल 

55 पाव देशी मसाला मदिरा  (कुल मात्रा 9.9 बल्क लीटर) मदिरा बरामद हुई ,मौके पर ही बरामद हुई मदिरा की जांच उपरांत विधिवत सील बंद कर कब्जा आबकारी लिया,मौके पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड लेकर गिरफ़्तार कर जेल भेजने की कार्रवाही की गई। आबकारी अधिनियम 1915 संशो. 2011 की धारा ३४(१) (क),34(2),59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है ।उक्त कार्यवाही में आबकारी  वृत्त बेरला प्रभारी निवेदिता मिश्रा ,आबकारी आरक्षक महेंद्र नाग तथा ड्राइवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही 



अवैध मदिरा धारण ,संगहण एवं विक्रय के विरुद्ध शिकायत हेतु आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बेरला के दूरभाष ९८२१०९२०८६ पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post