सहकारी समिति कर्मचारी संघ की मांग जायज सरकार उनके हितों का रखे ध्यान, राठी




सहकारी समिति कर्मचारी संघ की मांग जायज सरकार उनके हितों का रखे ध्यान, राठी 

साजा, सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों का वर्तमान में चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल सरकार की गलत ओर उनके शोषण का परिणाम हे कर्मचारी संघ की मांगे जायज न्यायसंगत है परंतु सरकार ने कभी इनके हितों का ध्यान नहीं रखा विगत कई वर्षों से समिति कर्मचारी शासन के दबाव ओर शोषण का शिकार हो रहे आज पूरे प्रदेश में कर्मचारी हड़ताल सीधा प्रभाव किसानों के ऊपर पड़ रहा किसान रवि फसल की बौनी प्रारंभ करने की तैयारी में ऐसे में किसानों को समितियों से नगद सहित खाद बीज लेना है वही धान कटाई भी शुरू हो गया हे 15 नवंबर से किसानों का धान खरीदी प्रारंभ होगा कर्मचारी हड़ताल से पूरी व्यस्त चरमरा गई हे किसानों को परेशानी हो रहा सरकार कर्मचारियों के मांगी पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनके हित में निर्णय ले राठी ने कर्मचारी संघ के प्रति अपना समर्थन जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post