बे मौसम बारिश से धान फसल को हुआ भारी नुकसान किसानों की चिंता बढ़ी
राजस्व,कृषि विभाग फसल मुआयना करा प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों को दिया जावे , राठी
साजा, सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष साजा समिति में कांग्रेस पार्टी के नियुक्त धान खरीदी निगरानी समिति सदस्य कृष्णा राठी ने विगत दिनों हुए बे मौसम वर्षा से खेतों में कटाई के लिए तैयार किसानों की खड़ी धान फसल को भारी नुकसान होना बताते हुए शासन प्रशासन से किसानों के फसल का मुआयना राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम गठित कर नुकसानी का वास्तविक मूल्यांकन कर किसानों को सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए दिए गए केसीसी ऋण में हुऐ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को उनके फसल नुकसानी का उचित बीमा राशि दी जावे साथ ही किसानों को आर बीसी 6,4 के अंतर्गत क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किया जावे धान फसल को बे मौसम बारिश से हुए नुकसान से किसान वर्ग चिंतित परेशान हैं। ऐसे में किसानों से फसल बीमा के नाम पर समितियों ने ऋण में किसानों से बीमा प्रीमियम राशि फसल बीमा के नाम पर वसूल लिया है अब जब फसल नुकसान के बाद किसानों को बीमा का न्यायसंगत लाभ मिलना चाहिए ।

