किसानों के पूर्व रकबा में कटौती का करेंगे विरोध , राठी खरीदी केंद्र में किसान सुविधा से जुड़े आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान देने किया मांग



 किसानों के पूर्व रकबा में कटौती का करेंगे विरोध , राठी

 खरीदी केंद्र में किसान सुविधा से जुड़े आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी ध्यान देने किया मांग


साजा, सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं धान खरीदी केंद्र साजा सोसायटी में कांग्रेस निगरानी समिति के सदस्य कृष्णा राठी ने जिलाधीश एसडीएम तहसीलदार के नाम पत्र लिख किसानों के पिछले वर्ष समिति में विक्रय किए गए धान रकबा में इस वर्ष अकारण रकबा कटौती किए जाने के मामले जिससे किसानों को परेशानी उठाना पड़ रहा साथ ही इस तरह से किसानों को आर्थिक हानि होगी काटे गए रकबा को फिर से जुड़वाने किसान तहसील पटवारी समितियों में चक्कर लगा रहे जो किसी मायने में उचित नहीं ये किसानों के साथ अन्याय है वही राठी ने कहा गिरदावरी सूची में भी व्यापक गड़बड़ी हे धान लगे खेत में गिरदावरी कर्ताओं ने अन्य फसल लगा होना लिखा बताया  है दोनों ही मामलों को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा तथा उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी अन्यथा कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करते हुऐ किसानों की हित में सड़क की लड़ाई लड़ने बाध्य होगी। राठी ने खरीदी केंद्र में किसानों के बैठने पेयजल पर्याप्त बारदाना सहित तमाम आवश्यक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करने की मांग भी किया हे ताकि किसानों को किसी प्रकार कोई तकलीफ परेशानी ना हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post