शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक क़दम बढ़ाते हुए IDBI बैंक,
बेमेतरा :-शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाते हुए आईडीबीआई बैंक, बेमेतरा शाखा ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, पिकरी को 3 कंप्यूटर सिस्टम भेंट किए।
इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक, बेमेतरा शाखा प्रबंधक श्री देबाशीष आचार्य ने विद्यालय प्रबंधन को कंप्यूटर सौंपते हुए कहा कि बैंक का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों तक आधुनिक तकनीकी शिक्षा पहुँचाना है, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास से सामना कर सकें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कामिनी महिलांगे, BEO Bemetara भी उपस्थित थी। उन्होंने इस पहल के लिए आईडीबीआई बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन कंप्यूटरों के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा और भी समृद्ध होगी। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक इस योगदान का स्वागत किया।
श्री आचार्य ने बताया कि आईडीबीआई बैंक सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में सहयोग करता रहा है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी।


