*मां महामाया व शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया।*
*साजा*... क्वारा नवरात्र पर्व में नगर के मां महामाया व शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया।वही मां महामाया में 346 व शीतला मंदिर में 66 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित श्रद्धालुओं ने किया। मंदिर में नवरात्र के पहले दिन ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी।इस बार समिति के सदस्यों ने मंदिर में भारी सजावट व लाइटिंग किया गया है। श्रद्धालु दूर दूर से माता जी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। वही पूरे क्षेत्र में माता जी की एक आलौकिक रूप है। वही भक्तगणों का मानना है जो भी भक्त मन्नत मांगते है तो मां महामाया मां उनको पूरा कर देते है। वही इस पर्व में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही हैं।


