भगवान भरोसे आबकारी विभाग ओर खाद्य विभाग* *सेलसमेन आखिर किसके दम मे कर रहे खुलकर शराब सप्लाई,* *विडियो जारी होने के बाद कार्यवाही मे कांप रहे अधिकारी के हाथ*

 






*भगवान भरोसे आबकारी विभाग ओर खाद्य विभाग*


*सेलसमेन आखिर किसके दम मे कर रहे खुलकर शराब सप्लाई,*


*विडियो जारी होने के बाद कार्यवाही मे कांप रहे अधिकारी के हाथ*


*शोसल मीडिया ओर news चैनलों बकायदा दिखाया गया था खबर*


बेमेतरा साजा :- बेमेतरा जिले में पूरी तरह प्रशासन फेल, आबकारी से लेकर तमाम विभाग भगवान भरोसे, एक तरफ अधिकारी किसी मामलों को लेकर सबूत ढूंढते नजर आते हैं, तो दूसरी और पूरी तरह से सबूत मिलने के बाद भी कार्यवाही के लिए उनके हाथ कांपते हैं, भ्रष्टाचार  इस कदर जिले में व्याप्त है कि लोग अब मीडिया के खबरों पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, बात करें साजा की  तो अभी तक कुछ दिनों पहले आपकारी विभाग से बड़ी मात्रा में देसी शराब दुकान के सेल्समैन/सुपरवायजर अवैध तरीके से पेटी पेटी शराब कोचीये तक खुले आम बेच रहे जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म में देखने को मिला था, बाकायदा इसकी जानकारी आबकारी विभाग के तमाम वह अधिकारी को दिए जो इस मामले में पूरी तरह से कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र थे, लेकिन कहीं ना कहीं इस पूरे खेल में उन अधिकारियों का भी हाथ है, जिसके चलते आज तक  कोचीये तो दूर सेल्समैन कहे या सुपरवाइजर जिन पर कार्रवाई नहीं हो पायी है,


*खाद्य विभाग के कार्यवाही पर संदेह,सैंपल लेने ने बाद भी बेखौफ़  संचालित हो रहा दुकान,आखिर कैसे?*


 वही दूसरी ओर खाद्य विभाग की बात करें तो नगर साजा में मिठाई में कीड़े मिलने की बात सामने आई थी जिसका वीडियो फोटो बीते नवरात्र में जमकर वायरल हुआ था, इस पूरे मामले पर खाद्य अधिकारी कुर्रे सैंपल लेकर तो जरूर गए लेकिन अभी तक उसका रिपोर्ट सामने नहीं आया है, खैर रिपोर्ट की बात तो दूर उक्त दोनों में ना तो उसे दुकान को सील किया गया ना ही किसी प्रकार से उनके दुकान पर पाबंदी लगाई गई, इस प्रकार की कार्यवाही से भी खाद्य विभाग के लिए भी एक बड़ा सवाल खड़े होता है,

 बात करें पूरे जिले की तो आखिर यहां चल क्या रहा है, अब ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा बेमेतरा जिला भगवान के भरोसे चल रहा है और यहां पर कोई भी अनैतिक कृत्य करने वालो के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होगी,

Post a Comment

Previous Post Next Post