ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी व क़ृषि विकास अधिकारियों ने sdm को सौपे ज्ञापन




बेमेतरासाजा:-  छ ग़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के आवाहन पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों के 9 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु चरण बद्ध आंदोलन का द्वितीय चरण पूर्ण हुआ।जिसमें कृषि अधिकारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा को  15/09/2025 को मुख्यमंत्री महोदय छ ग़ शासन एवं कृषि मंत्री महोदय छ ग शासन को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा) साजा को ज्ञापन सौंपने छ ग़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के विनय कुमार शर्मा प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य ,भानू प्रताप देवांगन जिला उपाध्यक्ष ,आनंद यादव ब्लॉक अध्यक्ष ,सुमित चौरसिया उपाध्यक्ष,रितेश निर्मलकर सचिव, फनेंद्र पटेल कोषाध्यक्ष एवं  वि ख साजा के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post