ठेकेदार की लापरवाही के चलते परिवार पर टुटा दुख़ का पहाड़,सड़को पर बिखरे गिट्टी मे टकराने से युवक की मौत






ठेकेदार की लापरवाही के चलते परिवार पर टुटा दुख़ का पहाड़,सड़को पर बिखरे गिट्टी मे टकराने से युवक की मौत 


साजा :- जनपद साजा से भनौरा मार्ग पर नाली निर्माण कार्य के चलते सड़क किनारे रखी गई गिट्टी-रेत के कारण सोमवार को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में बरगा निवासी मुकेश लसेल (आयु 26 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश लसेल अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल गोडमर्रा जा रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे रखी गिट्टी से टकराने पर वाहन अनियंत्रित होकर फिसल गया, जिससे दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े। तत्काल उन्हें शासकीय अस्पताल साजा लाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सकों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।


*परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़*

मृतक की पत्नी लगभग तीन माह की गर्भवती हैं। ज्ञात हो कि मृतक की माता की कुछ वर्ष पूर्व कैंसर से मृत्यु हो चुकी है तथा उनके बड़े भाई का भी निधन दो वर्ष पूर्व हुआ था। वर्तमान में परिवार में केवल मृतक के पिता प्रताप लसेल और गर्भवती पत्नी ही शेष हैं, जिससे परिवार पर दुखों का गहरा साया छा गया है।


*ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा इंतज़ाम की मांग*

स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर नाराज़गी व्यक्त की है। उनका कहना है कि सड़क किनारे निर्माण सामग्री (गिट्टी-रेत) बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के रखे जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे मामलों में तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post