*पुराना बाजार चौक साजा मेकल होगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का भूमि पूजन*
साजा :-नौ कुण्डी सहस्त्र चंडी महायज्ञ का भूमिपूजन 25/8/2025 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे साजा नगर के पुराना बाजार चौक में दुर्गौत्सव समिति द्वारा कुंवार नवरात्र के प्रथम दिवस से आयोजित महायज्ञ का भूमिपूजन विधि विधान पूर्वक किया जावेगा ज्ञात हो कि पुराना बाजार चौक वार्ड 11 में दुर्गा पूजा एवं मूर्ति स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समिति द्वारा स्वर्ण जयंती पर्व मनाया जा रहा हे। आयोजन समिति द्वारा उक्त भूमिपूजन एवं महायज्ञ के आयोजन में आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो धर्म लाभ लेने की अपील की हैं।

.jpeg)