साजा निवासी राधिका राठी का MBBS मे हुआ चयन, राठी परिवार व नगर साजा का नाम किये रौशन,,
साजा:- साजा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी माहेश्वरी समाज साजा के वरिष्ठ सदस्य वार्ड 11निवासी श्री संतोष जी राठी एवं श्रीमती दुर्गा राठी की सुपुत्री राधिका राठी का शासकीय मेडिकल कालेज जगदलपुर में एमबीबीएस में चयन हुआ राधिका के इस उपलब्धि से समूचे साजा नगर,माहेश्वरी समाज एवं राठी परिवार के लिए अत्यंत गर्व का विषय हे। राधिका को परिवारजनों सहित वार्ड 11की पार्षद जमुना जायसवाल (विक्की)व अन्य शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

