बुजुर्गो के वय वंदन कार्ड बनाने परपोड़ी स्वास्थ्य केंद्र मे किया गया आधार अपडेशन शिविर का आयोजन



70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजन का वय वंदन कार्ड बनाने आधार कार्ड अपडेशन शिविर का आयोजन 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वय वंदन कार्ड बनाने दिक्कतों का दूर करने सराहनीय पहल


बेमेतरा/ 31 मई 2025 स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत ध्रुव के निर्देश पर सी एच सी 

 परपोड़ी में 2 दिवसीय 70+ बुजुर्गों के लिए आधार अपडेट शिविर का आयोजन किया गया। 

जानकारी हो कि सेक्टर परपोड़ी अंतर्गत आने वाले 30 ग्राम में ऐसे अनेक बुजुर्ग थे जिनका आधार अपडेट नहीं हुआ था जिनके कारण उनका वयोवंदन कार्ड नहीं बन पा रहा था। परपोड़ी में आधार अपडेट कि सुविधा भी नहीं है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए अस्पताल परिसर में आधार अपडेट शिविर लगाया गया। इस शिविर में 138 बुजुर्गों  का निःशुल्क आधार अपडेट किया गया। गांवों से संस्था में लाने के लिए निःशुल्क e रिक्शा कि व्यवस्था कि गई थी। इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया पहल सराहनीय रहा स्थानीय जन इस पहल से खुश नजर आए ,शिविर के सफल आयोजन में संस्था प्रभारी डॉ  ऐश्वर्या साहू एवं सेक्टर परपोड़ी के समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post