पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे के जन्मदिन पर गृह ग्राम महुआ भाठा मे उमड़ा जनसैलाब, लोगो ने दिए बधाई,



साजा -छत्तीसगढ़ की राजनीति अगर कोई बड़ा नाम है तो वह छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री रवींद्र चौबे, यूँ तो रविंद्र चौबे अपनी सादगी वह सरल स्वभाव के चलते लोगों में मैं अपनी अमिट छाप छोड़े हुए हैं, बच्चे हो या बुजुर्ग सभी उनके व्यवहार के क़ायल हैं, प्रत्येक वर्ष 28 मई साजा विधानसभा के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है इस दिन विधानसभा साजा के जननायक रविंद्र चौबे का जन्मदिन साजा विधानसभा के कार्यकर्ता समेत पूरे ज़िले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर बनाया, बता दें कि पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के जन्मदिन के लिए कार्यकर्ता कई जगह तैयारी मे लगे थे किन्तु एक बार फिर श्री चौबे ने कार्यकर्ताओं से देश के जम्मू कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद स्थिति कुछ सही सा नहीं. है ऐसे मे उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता गृह ग्राम महुआ भाठा सादगी पूर्ण जन्मदिन मनाएंगे, वही गृह ग्राम महूआ भाठा मे दोपहर 12बजे से लोगो की भीड़ अपने जननायक को बधाई देने पहुंच  रहे थे,जो सिलसिला लगातार जारी था,उक्त कार्यक्रम मे पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष मनोज जायसवाल, वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता  प्रकाश टावरी, मुनेश तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश सिन्हा भीम, विक्की जायसवाल ,पूर्व सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी, पंकज राठी ,टिका राम डडसेना उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post