राष्ट्रीय साधनसह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा के लिए पिपरिया स्कुल के दो छात्राओं का हुआ चयन
बेमेतरा साजा : राष्ट्रीय साधनसह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा सत्र 2024 25 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया संकुल केहका वि ख साजा से कक्षा आठवी की दो छात्राओं कु अनीता पिता श्री राकेश विश्वकर्मा व कु तनुजा पिता श्री विष्णु प्रसाद नेताम का चयन हुआ है , यहां ज्ञात हो की पिछले शिक्षा सत्र में भी तीन छात्रों का चयन हुआ था छात्राओं के चयन पर सरपंच ग्राम पंचायत पिपरिया ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य, संकुल प्राचार्य श्री कमलेश गायकवाड़ प्रधान पाठक व संकुल समन्वयक श्री राजेश जायसवाल , शिक्षक श्री उत्तम साहू, खुमान साहू , कुलेश्वर ठाकुर , प्राथमिक प्रधान पाठक श्री डोगेंद्र वर्मा , गिरवर ध्रुव आदि सभी ने बधाई दिया है ।

