राष्ट्रीय साधनसह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा के लिए पिपरिया स्कुल के दो छात्राओं का हुआ चयन

 



राष्ट्रीय साधनसह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा के लिए पिपरिया स्कुल के दो छात्राओं का हुआ चयन


बेमेतरा साजा :  राष्ट्रीय साधनसह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा सत्र 2024 25 में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया संकुल केहका वि ख साजा से कक्षा आठवी की दो छात्राओं कु अनीता पिता श्री राकेश विश्वकर्मा व कु तनुजा पिता श्री विष्णु प्रसाद नेताम का चयन हुआ है , यहां ज्ञात हो की पिछले शिक्षा सत्र में भी तीन छात्रों का चयन हुआ था  छात्राओं  के चयन पर सरपंच ग्राम पंचायत पिपरिया ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य, संकुल प्राचार्य श्री कमलेश गायकवाड़ प्रधान पाठक  व संकुल समन्वयक श्री राजेश जायसवाल , शिक्षक  श्री उत्तम साहू, खुमान साहू , कुलेश्वर ठाकुर , प्राथमिक प्रधान पाठक श्री  डोगेंद्र वर्मा , गिरवर ध्रुव आदि सभी ने बधाई दिया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post