किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराए सरकार, राठी महंगे दामों में खुले बाजार डीएपी खाद खरीदन रहे किसान

 


किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराए सरकार, राठी


महंगे दामों में खुले बाजार डीएपी खाद खरीदन रहे किसान


साजा, सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस के किसान नेता कृष्ण कुमार राठी ने सरकार से खरीफ फसल हेतु सहकारी समितियों से किसानों को पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध कराने की मांग की हे राठी ने कहा प्रदेश में मानसून आने के कगार पर हे जैसे ही अच्छी बारिश होगी किसान समय पर अपने खेतों धान बोनी शुरू करेंगे ऐसे में किसानों को सहकारी समितियों से दिए जाने वाले कृषि ऋण अंतर्गत खाद बीज अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया किसान खाद बीज के लिए लिए रोजाना समिति कार्यालय का चक्कर लगा रहे डीएपी खाद को लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी हे ऐन बोनी के समय खाद नहीं मिलने से किसान अब निजी दुकानों में दस्तक दे रहे ओर महंगे दामों में डीएपी खाद खरीद रहे राठी ने कहा डबल इंजन की सरकार में किसानों को सरकार पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही इससे यह स्पष्ट हे कि किसानों की कोई चिंता फिक्र डबल इंजन की सरकार को नहीं हे सरकार किसानों का शोषण कर रही वही प्रदेश में जब भूपेश बघेल रविन्द्र चौबे की कांग्रेस नित सरकार थी तब किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज सहकारी समितियों में उपलब्ध कराया जाता था परंतु आज किसान को खाद बीज के लाले पड़ रहे पूर्व अध्यक्ष ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जावे अन्यथा किसान अब आंदोलन हेतु बाध्य होंगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post