साजा -एक तरफ प्रधान मंत्री स्वच्छता अभियान की बात करते हैं और दूसरी ओर नगर पंचायत साजा के मुख्य तालाब मे भरे कीचड़ मे माता रानी का ज्योत जवारा विसर्जन किया गया, लोग बड़े ही आस्था के साथ नगर साजा के मुख्य कईहा तालाब में विसर्जन देखने तो गए लेकिन वहाँ व्याप्त गंदगी के बीच माता रानी का विसर्जन करते थे लोग कहने से भी नहीं कतराए, आख़िर क्या यही है मोदी जी का स्वच्छता अभियान, तालाब के किनारे पड़े टूटे हुए कांच के टुकड़े को कहे या फिर वहाँ पड़े डिस्पोजल का,
नगर के वरिष्ठ मुनेश तिवारीने bmt times से खाश बातचीत मे बताते की रोजाना सैकड़ो लोग तालाब मे अपनी निस्तारि के लिए पहुंचते है किन्तु तालाब के किनारे फैले गंदगी को देख कर भी मजबूरी मे वे वहाँ पर अपनी निस्तारि करते है, बीते दिनों माता रानी का विसर्जन तालाब मे भरे गंदगी के बीच किया गया जो नगर केलिए दुर्भाग्य की बात है,आज 2 दिन बीत जाने के बाद भी न तो वहाँ सफाई की गयी न ही कुछ



