डड़सेना कलार समाज के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मेलन 13 अप्रैल को सामाजिक एकजुटता और दायित्वों पर होगी विशेष चर्चा, प्रकोष्ठ गठन भी होगा





कवर्धा। जिले में कार्यरत डड़सेना कलार समाज के समस्त शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन 13 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे डड़सेना कलार सामाजिक भवन में आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण आयोजन समाज के जिलाध्यक्ष श्री रूपेंद्र जायसवाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में संपन्न होगा।


सम्मेलन में जिले भर के सभी विभागों में कार्यरत सामाजिक शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्र होकर समाज में सहभागिता, एकजुटता और सामाजिक समरसता पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही, समाज के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ सामाजिक दायित्वों पर भी चर्चा करेंगे।


इस अवसर पर डड़सेना कलार समाज जिला कबीरधाम शासकीय अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन भी किया जाएगा, जो समाज के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करेगा। कार्यक्रम में जिले के चारों परिक्षेत्रों के परिक्षेत्र अध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है।


समय की महत्ता को देखते हुए आयोजन समिति ने जिले के सभी विभागों में कार्यरत डड़सेना कलार समाज के शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post