मुख्यालय साजा मे बेखौफ़ चल रही बिना आरसी बुक माडीफाय दो पहिया
स्थानीय पुलिस बनी मुक दर्शक,पिछले कई बैठको मे शिकायत पर कार्यवाही शून्य,
साजा ब्रेकिंग - साजा मुख्यालय की सबसे बड़ी समसस्या है कान फोड़ू आवाज मे दो पहिया का बेधडक सड़को पर दौड़ना, शिकायत के बाद कार्यवाही केवल कागजो तक सिमट गया, दर हसल साजा मुख्यालय मे कुछ छपरी किस्म के युवकों के द्वारा लगातार बिना सायलेंसर के मॉडिफाई बाइक सड़को पर चलाया जा रहा जिससे से नगर के लोग है परेशान,पिछले कई दफा कर चुके पुलिस मे शिकायत परन्तु आज तक न तो byk को जप्ती बनाया गया न तो इनके मालिकों के ऊपर कार्यवाही की गयी ओर तो ओर नाबालिग युवकों आम रास्ते पर आंख दिखाते खुले आम घूमते है, आखिर पुलिस इनपर मेहरबान क्यूँ है वे कार्यवाही क्यूँ नहीं करते , ऐसा बाइक जिसका न तो पेपर है न कोई मालिक, बेधडक सड़को पर घूमते है लडके, मुख्य मार्ग मे रिपेयरिंग के लिए आया byk लेकिन पुलिस के कानो मे जू तक नहीं,क्या ज़ब कोई बड़ी अनहोनी पर कार्यवाही करेंगे, ,

