बेमेतरा :-प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक इकाई साजा के सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर विगत 23 दिनों से ब्लॉक मुख्यालय में हड़ताल पर बैठे है, अपने आंदोलन को और उग्र रूप देते हुए शासन के वादा खिलाफी के विरोध में हड़ताल पंडाल पर नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया नगाड़ा की आवाज से शासन अपनी कुंभकरनी नींद से जाग जाए और हमारी मांग शासकीयकरण को पूरा कर दें,बता दें कि सचिव संग लगातार अपनी माँगो को लेकर भरे धूप में भी अड़े हुए हैं बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर यह क़यास लगाए जा रहा था की ज़रुरत सचिव संघ के पक्ष में कुछ अच्छा आने वाला है लेकिन फिर से उन्हें लाली पॉप दिया गया, उन्होंने अब सचिव संघ का रवाइया अब उग्र नज़र आ रहा है प्रदेश स्तर पर अपने अपने ज़िलों में संघ के सदस्य अलग अलग तरीक़ों से सरकार को कुंभकर्णी नींद से उठाने का प्रयास कर रहे हैं,
उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष, सभी पदाधिकारी एवं सचिव उपस्थित रहे

