बेमेतरा साजा :- व्यवहार न्यायालय साजा का मामला अब तूल पकड़ रहा है, साजा के नागरिकों ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं विधि विधायक मंत्री अरुण साव से राजधानी स्थित उनके निवास में मुलाकात किये, बता दे की नवीन व्यवहार न्यायालय भवन को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है वही नागरिकोने तीन किलोमीटर दूर बनने वाले न्यायलय भवन से आक्रोशित हैं व धरना प्रदर्शन नगर बंद के बाद ब चक्का जाम एवं भूख हड़ताल की रणनीति तैयार कर रहे है,
उक्त मुलाक़ात में साजा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, मनोज वर्मा, हुलेश सिन्हा,भाजपा नेता नाथमाल कोठारी, ईश्वर पटेल, सेवाराम टंडन शामिल रहे,


