साजा क्षेत्र में ज़मीन दलालों की बढ़ी सक्रियता, प्रशासन के नाक के नीचे अवैध प्लाटिंग कर उड़ा रहे नियमों की धज्जियां,

 


साजा :-साजा के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग कर दलाल प्रशासन की नाक के नीचे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, बड़े शहर दुर्र्ग  रायपुर के बीग सिंडिकेट लोकल दलालों के मार्फ़त से मन चाहे क़ीमतों में ज़मीनों को बेचकर चाँदी काट रहे हैं,

वही ब्लॉक मुख्यालय साजा में प्कालोनी के नाम पर अवैध प्लॉट कटिंग करके बेचा जा रहा है, यह जो ज़मीन किसे बेचा जा रहा है मुख्य रूप से किसानों की कृषि ज़मीन हैं जिसे लोकल दलालों के माध्यम से बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हैं, लेकिन लोकल दलाल इस बात से अभी भी अनजान हैं कि ग्राम एवं नगर निवेश विभाग से कॉलोनी डेवलपमेंट हेतु अनुमति के बिना ही दलाली में जूटे हुए है, उक्त कार्यों के लिए एक विशेष लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है जो शायद इनके पास उपलब्ध नहीं हैं,

*ग्राम एवं नगरीय निवेश रेरा के नियमों के नियमों को दरकिनार करते हुए कर रहे अवैध कार्य*

नगर साझा क्षेत्र में मास्टर प्लान और ग्रीन ज़ोन भूमि पर नगर पंचायत में बिना पंजीयन के किसानों के खेत में भूमि को एकड़ क़ीमत में ख़रीद कर फिट के भाव अवैध तरिके से बेचा जा रहा है,वही उक्त सारे कार्यों में राजस्व अधिकारी के साथ पटवारियों के भी संदिग्धता नज़र आ रही है, इसके अलावा मामले में पैसों की डिमांड करने वाले साझा क्षेत्र के पटवारियों की कार्यप्रणाली भी चर्चा का विषय बना हुआ है,

सोचनी बात यह है कि ऐसे भू माफ़ियाओं पर अधिकारी की नज़र क्यों नहीं पड़ रही है यह कहना ग़लत होगा कि अधिकारी व नेताओं का संरक्षण के बिना उक्त कार्य संभव नहीं है,

कच्चा नक्सा के आधार पर लोगों को बनाया जा रहा बेवकूफ, नक़्शे में बकायदा नाली (पानी निकासी लाइने )की प्रारूप होनी चाहिए जोकि नहीं है,

Post a Comment

Previous Post Next Post