आज साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में भाजपा सरकार के गठन के एक वर्ष सफलपूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया-



साजा बेमेतरा :-विकासखंड  मुख्यालय साजा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ज़िला बेमेतरा के निर्देशन में रक्तदान शिविर एवं मितानीन सम्मेलन जैसे गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देशन दिया गया था  जिसके परिपालन में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने शिविर का आयोजन सुनिश्चित कराया रक्तदान शिविर रेड क्रॉस के बैनर रेल आयोजित किया जिसमें 14 यूनिट रक्तदान कर युवाओं ने सरकार के सुसाशन के एक वर्ष को गति दिया जिसमें मुख्य रूप से ज़िला उपाध्यक्ष आयुष शर्मा मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र साहू मण्डल उपाध्यक्ष राहुल दूबे जितेंद्र पवार युवराज वर्मा आशीष वर्मा शोभा साहू इंडल वर्मा लेकराज साहू अनिल यादव लल्ला शुक्ला कमल राजपूत राजेंद्र राजपूत हिमांशु राजपूत हॉस्पिटाल स्टाफ में लोकेश साहू अभिषेक राजपूत  एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे-

Post a Comment

Previous Post Next Post