पिपरिया सरपंच युवराज साहू ने पत्नी के जन्मदिन पर स्कूल मे किया न्योता भोज का अयोजन







टुमेश जायसवाल (विक्की )bmt times साजा- शासकीय प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया में सरपंच युवराज साहू ने अपनी पत्नी की जन्मदिन पर शाला के सभी बच्चे आंगनबाड़ी, शिक्षक एवं पालको को 19 अक्टूबर दिन शनिवार को न्योता भोज कराया 

न्योता भोज में पुर्ण रूप से चावल, दाल, सब्जी, खीर, पुड़ी,मिठाई, अचार, पापड़, सलाद एवं फल (केला) खिलाया जिसमें गाँव के बहुत से पालक भी शामिल हुए और सभी ने संरपच को बधाई दिया एवं बच्चों के पढाई के सबंध में शिक्षकों के साथ चर्चा भी हुआ जिसमें प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा ने बताया कि बच्चों की पढाई अच्छा चल रहा है और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने को कहा और शाला में 93 बच्चों में मात्र 2 शिक्षक होने के कारण बहुत प्रभावित होता है ऐसा बताया गया साथ में न्योता भोज के बारे में पालको को बताया आज के न्योता भोज में शाला के शिक्षक- उत्तम साहू ,खुमान साहू ,कुलेश्वर ठाकुर ,गिरवर सिंह ध्रुव ,पोखन साहू, पूजा साहू, जोहन साहू, टेकराम साहू ,ईश्वर साहू, हरक साहू ,जितेन साहू ,ओमान साहू, टिकेश्वरी साहू ,शांति साहू, जागृति साहू ,भारती साहू, अनीता साहू, धनेश्वर साहू ,कमलेश साहू, धर्मेंद्र साहू लक्ष्मण साहू, एवं अन्य पालक शामिल हुए और सभी ने बहुत बहुत बधाई दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post