चेचान मेटा में हुए विवाद, विधायक पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज,
दो दिनों बाद विधायक पुत्र ने भी कराया अपने साथ लूट पाट का रपोर्ट दर्ज,
विधायक साजा ईश्वर साहू ने घेरा अपने ही शासन में पुलिस विभाग को,
लूट पाट मामले में दर्ज नाम तिलेश मंडावी गिरफ्तारी विधायक निवास में बवाल करने के चलते,
पूर्व मुख्य मंत्री का शोशल मीडिया में प्रहार, स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने साधी चुप्पी.
आदिवासी सामाज के बाद साहू समाज ने थाना साजा में सौपे ज्ञापन
साजा :- साहू समाज ने ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के ऊपर किए गए F IR को हटाने, साझा थाना प्रभारी को सौंपे ज्ञापन, इससे पहले भी आदिवासी समाज के लोगों ने विधायक ईश्वर साहू के बेटे के ख़िलाफ़, FiR दर्ज कराने अड़े थे, मामले में अब आदिवासी समाज वर्सेस साहू समाज जैसे दृश्य देखने को मिल रहा, हालाँकि विधायक पुत्र के ऊपर मामला दर्ज होने के बाद आदिवासी समाज का अभी तक किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है, इस पूरे मामले पर कई तरह के बातें सामने आ रही है, घटना के पहले दिन पुरे मामले पर दोनों पक्षो के बीच समझोता होने की बात साजा SDM टी आर माहेश्वरी द्वारा कही गई थी, लेकिन एक दिन बाद फिर से आदिवासी समाज के लोग FIR के लिए साजा थाना पहुँच गया है, वही इस पुरे मामले ओर सामजिक दबाव में पुलिस को विधायक पुत्र के ख़िलाफ़ ST, SC के तहत मामला दर्ज किया गया, मामला एक बार फिर से गरमाने लगा और विधायक पुत्र के द्वारा आदिवासी युवक मनीष मंडावी और साथियों के ख़िलाफ़ भी साजा थाने में एफ़आइआर दर्ज की गई, घटना के तीसरे दिन साजा विधायक इस पुरे मामले पर अपने सरकारी निवास पर प्रेस कांफ्रेंस रखे, जिसमें वे कांग्रेस पर जमकर हमला बोले उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की सोची समझी साज़िश है मेरे साथ नहीं लड़ पाए तो अब मेरे पुत्र के ऊपर निशाना लगा रहे, मेरी लोकप्रियता कांग्रेस को हज़म नहीं हो रही है, विधायक जी ने तो अपने ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए, उनका आरोप सिधे पुलिस विभाग पर लगा, उन्होंने कहा कि बिना जाँच के st sc की धारा लगाना कहा उचित है, वही इसमें अब एक और बात सूत्रों के हवाले सामने आयी है कि विधायक पुत्र ने जिन लोगों के नाम FIR दर्ज किए हैं उसमें से एक तिलेश मण्डावी को पुलिस ने गिरफ़्तार भी कर लिया है, हालाँकि तिलेश मण्डावी के ऊपर 151 के तहत मामला दर्ज किया है कि तिलेश विधायक निवास के सामने बवाल मचाने उनकी पुत्री पत्नी के द्वारा शिकायत करने पर की गयी है, वही यहाँ पे एक सवाल भी खड़ा होता है कि विधायक साजा ईश्वर साहु जब कृष्णा साहू के ऊपर धारा लगें तब पुलिस के ऊपर सवाल उठाए थे कि बिना जाँच के कैसे धारा लगाया गया,वही यहाँ ओर बात सामने आयी है, तिलेश मण्डावी के घर वालों को भी यह बात पता नहीं कि आख़िर किन आरोप के तहत उन्हें गिरफ़्तार किया गया है, पुरे विधानसभा में यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं आप इस पूरे मामले पर साहू समाज ने भी हिस्सा ले लिया है, इतने घटना क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट करते नज़र आ रहे हैं किन्तु स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का अभिताभ किसी प्रकार से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है यह भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है, यह भी देखने को मिल रहा है कि अब एक विवाद के चलते हैं ना जाने कितने पक्ष तैयार हो रहे हैं,


