साजा क्षेत्र के ग्राम बोड़ - खेतो में लगाए गए धन की फसल कीड़े का प्रकोप उमस और पानी का प्रकोप की कमी से किसान बेहाल हो गए है हजारों एकड़ में लगे धड़ की फसल बर्बाद हो गई है साजा छेत्र के तहत आने वाले ग्राम बोड रेंगा के साथ अन्य ग्रामों में भी धान की फसल चौपट हो गए है लगभग 2000 एकड़ की धान की फसल बर्बाद होने की बात की जा रही हैं वही ग्राम सेवक द्वारा 80% प्रतिशत छति आंकी की गई है क्षेत्र के किसानों ने बताया की किड़ो और पानी की कमी से हमारे धान की फसल बर्बाद हो गई है दवाई भी काम नही कर रही है इस सत्र में कृषि कार्य में भरी हानि उठानी पड़ रही है| जिसमे साजा SDM एवं कृषि अधिकारी को ज्ञापन सैपा जिसमे ग्राम वासी - ग्राम पंचायत बोड़ सोनू पटेल , मनोज साहू, कोमल साहू, संजू साहू, यज्ञवल्क साहू, संतोष यादव, सुनील, गगन, डेकू, शीतल पटेल, प्रकाश पटेल, अनिल पटेल, एवम समस्त ग्राम वासी उपलब्ध थे


