साजा, सेवा सहकारी समिति साजा के पूर्व अध्यक्ष किसान नेता कृष्णा राठी ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हुए कहा की किसानों के समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने वाले धान की तिथि को पूर्वत 1 नवंबर ही रखा जावे साथ ही किसानों को धान की कीमत 3217 रुपए प्रति क्विंटल के दर से भुगतान करने की मांग मुख्यमंत्री कृषि मंत्री को पत्र लिख मांग किया है।
एक नवंबर से हो किसानों की धान खरीदी 3217 रुपए का मूल्य दे
byTumesh Kumar
-
0

