Bmt times बेमेतरासाजा :-शासन के निर्देशानुसार दूसरा पालक शिक्षक मेगा बैठक स्कूल स्तरीय का आयोजन किया गया जिसमें त्रैमासिक परीक्षा फल परिणाम पालकों को बताया गया एवं साथ में सभी पालक को उसके बच्चे का पेपर दिया गया जिससे पालकों ने अवलोकन किया और अपने बच्चों की गुणवत्ता को समझा साथ ही शिक्षकों से चर्चा करके बच्चों का और कैसे सिखाया जाय इस पर अपनी बात रखी
पालक शिक्षक मेगा बैठक की मुख्य अतिथि श्री कमलेश गायकवाड़ (संकुल प्राचार्य केहका) श्री युवराज साहू संरपच रहे
मेगा बैठक पुणर्त; शिक्षा अधारित रहा जिसमें सबसे पहले पालको द्वारा अपने बच्चों का त्रैमासिक पेपर देखा गया उसके बाद बच्चों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का अभिव्यक्ति कौशल का प्रदर्शन किया
जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत एवं अन्य गतिविधियां का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया जिसको देखकर पालक बहुत खुश हुए और सरहानीय कार्य बताया
उसके बाद शिक्षकों द्वारा पालको से चर्चा हुआ जिसमें सर्वप्रथम श्री डोगेंद्र वर्मा (प्रधान पाठक) द्वारा बच्चों ने क्या सिखा, पढने का कोना, एवं दिनचर्या के बारे में विस्तार से चर्चा किया, श्री उत्तम साहू एवं खुमान साहू शिक्षक के द्वारा बहुत से विषयों पर विस्तार से सार्थक चर्चा परिचर्चा किया अतं में श्री गायकवाड़ सर द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे करें इस पर विशेष रूप से पालको को बताया
साथ में आपार आईडी के बारे में बताया गया
पालक शिक्षक मेगा बैठक में कुलेश्वर ठाकुर, गिरवर सिंह, जितेंद्र साहू, जोहन साहू, हरक साहू, ओमन साहू,धनेश्वर साहू, शैलेंद्र,घनश्याम कमलेश,लक्ष्मन,इंदरमन गुलापा साहू, जागृति साहू, टिकेश्वरी साहू, गणेश साहू, पोखन साहू, पुजा साहू, भीम साहू एवं पालक गण उपस्थित रहै
अतं में कुलेश्वर ठाकुर सर द्वारा अभार वयक्त किया


