माँ महामाया, शीतला मंदिर साजा मे जगमगा रही 404 मनोकामना ज्योति





 *मां महामाया व शीतला मंदिर में जगमगा रही है 404  मनोकामना ज्योति ।*

*साजा*... नगर के बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर मां महामाया मंदिर श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है। लगातार  प्रतिदिन मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ बढ़ती जा रही है। जो भक्त मां महामाया मंदिर में माता जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। विभिन्न क्षेत्रों से मां महामाया मंदिर में भक्त ज्योति प्रज्वलित करते हैं वही माता जी की दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त पहुंचते हैं। नगर के मां महामाया मंदिर में भक्तो ने 339मनोकामना ज्योति व शीतला मंदिर में 65 मनोकामना ज्योति से जगमगा रही है। वही समिति के सदस्यों ने मंदिर को भव्य रूप से सजावट की है। वही मंदिर परिसर में भगवान भोले बाबा का शिवलिंग, गणेश जी की भी प्रतिमा है। वही भगवान अर्जुन को भव्य रूप से रंग रोगन कर भक्तों को आकर्षित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post