साजा sdm के बाबू ने खुले आम माँगा जमानत के एवज मे रिश्वत, SDM ने किया खानापूर्ति..




साजा–साजा एसडीएम कार्यालय में कलर्क पद पर पदस्थ पवन वैष्णव पर प्रार्थी ने रिश्वत खोरी का आरोप लगाया है मामले में अधिवक्ता संघ ने निलंबन कार्यवाही की मांग की है लेकिन एसडीएम टेकराम माहेश्वरी ने दांडिक मामले से हटाकर अन्य मामले में कलर्क पद पर बने रहेंगे ऐसा आदेश जारी किया है जिस पर अधिवक्ता संघ ने असंतुष्टि जाहिर करते हुए कलेक्टर के समक्ष जाने की बात कही है। एसडीएम महेश्वरी ने मौके को समझते हुए निलंबन कार्यवाही के लिए कलेक्टर से चर्चा कर आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया है जिस पर अधिवक्ता संघ ने संतुष्टि जताई है।


*5000 एसडीएम 2000 स्वयं के लिए मांग*


मामले में परपोडी थाना अंतर्गत बंजारपुर भटगांव के निवासी तारण वर्मा पिता लेखराम वर्मा को झगड़ा मामले में गिरफ्तार कर परपोडी पुलिस द्वारा साजा एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया जहां वकील अजय गोस्वामी ने गिरफ्तार हुए तारण वर्मा के पक्ष में जमानत के लिए एसडीएम न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया जहां पर पदस्थ पवन वैष्णव ने जमानत दिलाने की शर्त पर 5000 रुपए एसडीएम के लिए जबकि 2000 स्वयं के लिए मांग किया जिस पर तारण वर्मा ने अपने अधिवक्ता अजय गोस्वामी को जानकारी दी जिस पर शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई।


*पूर्व में अधिवक्ता विनोद शर्मा से दुर्व्यवहार मामले मे निंदा प्रस्ताव*


कलर्क पवन वैष्णव के विरुद्ध पूर्व में भी अधिवक्ता संघ ने निलंबन की मांग की थी। पूर्व मामले में प्रष्ठित अधिवक्ता विनोद शर्मा के साथ दुर्व्यवहार और देख लेने की धमकी की शिकायत के साथ अधिवक्ता संघ ने निंदा प्रस्ताव लगाते हुए एसडीएम और कलेक्टर तक की गई थी लेकिन उस समय भी बिना कार्यवाही के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था,जिस पर भी संघ द्वारा वर्तमान में नाराजगी जताई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post