बेरला स्थित अंग्रेज़ी व देशी शराब दुकान हटाने एबीवीपी ने दिया ज्ञापन




BMT TIMES डिजिटल  बेमेतरा:- एबीवीपी ने शराब दुकान हटाने को दिया ज्ञापन ज्ञात हो कि बेरला का अंग्रेजी एवं देशी मंदिरा दुकान बेरला - बेमेतरा मुख्यमार्ग पर स्थित है उक्त मार्ग से होते हुए प्रतिदिन विद्यार्थियों का आवागमन होता है इसी मार्ग पर बेरला से आगे स्थित ग्राम रामपुर, कुसमी, आनदगांव, सोरला, सुरहोली इत्यादि गांव से स्कूली एवं महाविद्यालय के साथ साथ अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी अध्ययन हेतु बेरला आते है । शराब दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित होने से वहां पर अत्यधिक भीड़ लगी रहती है  उक्त स्थान से 250 मीटर में एक शैक्षणिक संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर भी उपस्थित है, मंदिरा दुकान के कारण वहा 200 मीटर तक चकना दुकान भी खुल गया है जिससे शराबी लोगो के होने के कारण अक्सिडेंट एवं छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना होती रहती है महोदय उक्त स्थान पर खुले में मछली, सुवर तक के मांस का व्यापार किया जा रहा है मांस व्यापार हेतु पूर्व से ही नगर पंचायत द्वारा स्थान तय किया गया है अतः उक्त स्थान से अन्यत्र मांस का ऐसे खुले में व्यापार करना ठीक नहीं है । उक्त समस्त विषय को ध्यान में रखकर अभाविप इकाई बेरला छात्रहित एवं समाजहित में यह मांग कि उक्त स्थान से शराब दुकान का स्थानांतरण किया जाए एवं वहा पर हो रही समस्त अनियमितता हेतु जवाबदार लोगो पर कार्यवाही की जाए । उपयुक्त विषय को लेकर अभाविप बेरला ने एसडीएम मैडम को ज्ञापन सौंपा एसडीएम मैडम द्वारा अपकारी विभाग से बात कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है । वही नगर उपाध्यक्ष किशन साहू ने बताया कि आएदिन इस स्थान से कई प्रकार की घटना एवम विद्यार्थियों से दुर्व्यवाहर जैसे सिकायते आते रहती है 

नगरमंत्री गुलाब साहू ने विधार्थियों के विषय को गंभीरता से नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की बात  कही है । इस अवसर पर अभाविप बेरला के सभी कार्यकर्ता नगर सहमंत्री हेमल्या पाटिल, पोषण वर्मा, दीपक बघेल, हेमकुमार साहू, प्रणव धीवर, देवेंद्र जांगड़े, सरस पांडेय, अमन, कुलेश्वर, दुर्गेश, अजय, खुशाल उपस्थित रहे ..

Post a Comment

Previous Post Next Post