साजा बार अधिवक्ता संघ व राजस्व अधिकारीगण के साथ नेशनल लोक अदालत के संबंध में ली गई बैठक*




*बेमेतरा 13 सितंबर 2024:-* 21 सितम्बर, 2024 नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु वृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन में श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा न्यायाधीश श्री विवेक केरकेट्टा की उपस्थिति में साजा बार अधिवक्ता संघ व राजस्व अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत सफलतम क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। अधिवक्ता संघ के द्वारा तालुका में अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में सचिव महोदया द्वारा राजस्व अधिकारियों से अधिक से अधिक राजस्व प्रकरण को चिन्हाकिंत कर पक्षकारों को नोटिस तामिली करने एवं लोक अदालत में जनपद पंचायत से संबंधित नरेगा तथा धारा 92 पंचायत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों को भी लोक अदालत में रखे जाने का सुझाव दिया। बैठक में अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री टी.आर. महेश्वरी, तहसीलदार श्री उईस्यानी के मानकर, जिला बेमेतरा के लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता श्री दिनेश तिवारी व श्री अमन दुबे व साजा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री पुरषोत्तम चौबे, श्री विनोद शर्मा, श्री उपेन्द्र दीवान सहित तालुका के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post