साजा-- शिक्षक मोर्चा साजा के द्वारा गैर शिक्षिकीय कार्यों का विरोध करते हुए एसडीएम साजा द्वारा ओबीसी सर्वे कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाने को अव्यावहारिक एवं राज्य शासन से प्राप्त निर्देश के विरुद्ध बताया है राज्य शासन से दिनांक 16 8.2024 को ओबीसी सर्वे से संबंधित निर्देश जारी किया गया है जिसमें ओबीसी सर्वे का कार्य बूथ लेवल अधिकारी( बीएलओ) डोर टू डोर मतदाता परीक्षण के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या के आकलन के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराया जाए राज्य शासन द्वारा आदेश स्पष्ट है कि ओबीसी सर्वे का कार्य बीएलओ द्वारा किया जाना है किंतु त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी में जुटे शिक्षकों को इस कार्य हेतु राज्य शासन के निर्देश की विपरीत सर्वे कार्य करने हेतु आदेश जारी किया गया है। विदित हो कि इस वर्ष को माननीय कलेक्टर बेमेतरा द्वारा समस्त शालाओं में सर्वांगीण शिक्षा गुणवत्ता वर्ष 2024-25 मनाया जाने का निर्देश व योजना है ।शालाओं में शिक्षकों की कमी पहले बनी हुई है और स्वच्छता पखवाड़ा, उल्लास साक्षरता योजना, एफ एल एन, यू डाइस ऑनलाइन प्रपत्र भरने का कार्य, जाति -निवासी प्रमाण पत्र प्रत्येक विद्यार्थी का, आयुष्मान कार्ड सहित प्रतिदिन शाला में गतिविधि हेतु आदेश निर्देश व्हाट्सएप पर जारी किए जाते हैं। जिनको पूरी करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है शिक्षकों की कमी से जूझते हुए शालाओं में शिक्षकों को सर्वे के नाम पर इतनी जिम्मेदारी होने के बाद भी शाला और बच्चों से दूर रखकर गांव में हर घर जाकर सर्वे करने का आदेश जारी किया गया है जिससे इस साल गुणवत्ता में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । आश्चर्य तो इस बात की है कि ऐसे शिक्षकों का नाम भी सर्वे डियूटी में है जो एक शिक्षकीय शाला है अर्थात इस शाला में केवल एक ही शिक्षक है,ऐसे स्थिति में शाला बन्द करके उस शिक्षक को सर्वे कार्य करना पड़ेगा। लेकिन उससे जिम्मेदार अधिकारियों को कोई सरोकार नही है भले शाला बन्द हो जाय लेकिन सर्वे कार्य होना चाहिए अजीब स्थिति है।कुछ शालाओं में शिक्षक स्वयं बीएलओ है उनकी दो बार ड्यूटी लगा दिया गया।समस्त विभागों के कार्य मे शिक्षक सहयोग करते आये है और करते रहेंगे तो सोचिए हमारे विद्यार्थियों की गुणवत्ता किस प्रकार आएगा। बच्चों के भविष्य और उनकी पढ़ाई को देखते हुए इस संबंध में साजा विकासखंड के चार प्रमुख संगठन शिक्षक मोर्चा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी साजा को ज्ञापन सौंपते हुए ओबीसी सर्वे में शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी को निरस्त करने का मांग किया गया जिस पर एसडीएम साहब द्वारा मौखिक रूप से आदेश वापस लेने की बात कही जिसका संगठन ने स्वागत किया साथ ही शाला स्तर पर सर्वे कर रहे हैं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करने हेतु सहमति दिया। ज्ञापन सौंपने वाले में शिक्षक मोर्चा के अजय यादव ब्लॉक सयोंजक, पवन साहू ब्लॉक सयोंजक,सुनील राजपूत ब्लॉक सयोंजक,अशोक कुमार जिला सयोंजक,बसन्त कौशिक प्रांतीय उपसयोजक, किशन ठाकुर, टीपू ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर ,एन कुमार ठाकुर, घनश्याम साहू अरुण पटेल,देवचरण साहू,दुर्गेश श्रीवास, धनेश रजक धर्मेंद्र गायकवाड ,गजानंद वैष्णव,दिनेश निषाद आदि उपस्थित हुए
गैर शिक्षकीय कार्यों का शिक्षकों ने किया विरोध अनुविभागीय दंडाधिकारी साजा को सौपा ज्ञापन*
byTumesh Kumar
-
0

