Bmt times digital बेमेतरा साजा, नगर पंचायत चुनाव के नजदीक आते समय के साथ चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस भाजपा के मध्य होना तय है वही इस चुनाव में निर्दलियों को क्मांतर आंकना भी बड़ी भूल होगी ये चुनावी समीकरण बिगाड़ने और परिणाम को प्रभावित कर सकते है बहरहाल साजा का चुनावी रण कड़े और दिलचस्प मुकाबला का होगा ऐसा कयास लगाया जा रहा वही भाजपा और कांग्रेस में अध्यक्ष पद वा पार्षद पद को लेकर वार्डो से लंबे दावेदार की कतार है दोनो दलों के लिए टिकिट वितरण प्रत्याशी चयन लोहे के चने चबाने के समान होगा एक और कांग्रेस से अभी जो नाम अध्यक्ष पद के लिए आ रहा उसमे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज जायसवाल वर्तमान में उनकी पत्नी शालिनी जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष है दूसरे में पूरे सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष किसान नेता कृष्णा राठी जितेंद्र जैन डेनिस यादव जनार्दन राजपूत है वही भाजपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर टावरी बिसरू राम साहू हिमांशु वर्मा आयुष शर्मा का है अब यह तो समय की गर्भ में छिपा है की टिकिट किसको मिलता है यदि कांग्रेस की बात करे तो क्या पार्टी तीसरी बार मनोज जायसवाल पर विश्वाश करेगी या फिर कोई नया चेहरा होगा अगर पार्टी नया चेहरा पर दांव लगाती हे तो कांग्रेस से इस समय पूर्व समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी आगे क्रम में दिखाई पड़ रहे इसका मुख्य कारण लगातार सहकारिता क्षेत्र में जुड़े रहकर किसानों के लिए काम करना दो बार समिति उपाध्यक्ष तीन बार समिति अध्यक्ष के रूप में एक तेज तर्रार किसान नेता के रूप में पहचान कुशल वक्ता हर वर्ग में मिलजुलकर रहने उठने बैठने वाले व्यक्तित्व वही साजा समिति में किए विकास एक बड़ा जनाधार बन रहा लम्बे समय से कांग्रेस तथा रविंद्र चौबे से जुड़े हुए है वही भाजपा से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर टावरी का पलड़ा सबसे भारी है पूर्व में अध्यक्ष सरपंच रहे किसानों और गांव के गहरी पैठ आज भी दमदार छबि युवा चेहरे में बिलकुल नया हिमांशु वर्मा परंतु राजनीतिक क्षेत्र में नया अनुभव कम पर युवाओं के अच्छी टीम के नेतृत्व कर्ता ।

.jpeg)