विधान सभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की बारी, नगर पंचायत साजा मे दावेदारियों को लगी होड़, Bmt times डिजिटल का विशेष विश्लेषण..





विधान सभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की बारी, नगर पंचायत साजा मे दावेदारियों को लगी होड़,

Bmt times डिजिटल का विशेष विश्लेषण..


बेमेतरा साजा :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद नगरी निकाय चुनाव की तैयारी में लगे राजनीतिक दल, वही नगर पंचायत साजा में अध्यक्ष पद के लिए लगी दोनों राजनीतिक दलों के दावेदारिया की होड़, दरअसल पिछले एक दशक से नगर पंचायत साजा में कांग्रेस सत्तासीन है वही अब 2024 भाजपा की सरकार बनने के बाद बीजेपी पूरी दमखम लगा रही है, बात करें कांग्रेस की वह भी सत्ता में नहीं रहते हुए भी अपनी पूरी ताकत झोकने का प्रयास कर रही है, बता दे की नगर पंचायत साजा में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पक्षों के दावेदार अपने नाम को आगे कर रहे हैं जो नाम कुछ इस प्रकार से है, भाजपा से - पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर टावरी , आयुष शर्मा, हिमांशु वर्मा,बिसरु राम साहू, धर्मचंद जैन, अरुण वर्मा, नारद लाल देवांगन,

कांग्रेस से -वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, पूर्व सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी,पूर्व पार्षद डेनिस यादव, बंटी जैन, निकेश जैन के नाम सामने आ रहे है, इस बार मैदान मे चेहरे की लड़ाई होना माना जा रहा है, वही अगर बात करे तो दोनों दलों से इतर राजनीतिक खलबली मचाने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे कई दावेदार सामने मे भी हो सकते है है,

बहरहाल अभी कुछ कहना इतना आसान नहीं होगा ज़ब तक आरक्षण लिस्ट ना आ जाये,


Bmt times डिजिटल टुमेश कुमार जायसवाल बेमेतरा 7047655877

Post a Comment

Previous Post Next Post