9 सूत्री मांग के पूरा न होने को लेकर अभावीप साजा के कार्यकर्ता द्वारा किया गया महाविद्यालय में आंदोलन

 




Bmt times digital :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साजा के कार्यकर्ताओं द्वारा मूलभूत समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था 1 सप्ताह के अंदर सभी 9 सूत्री मांग का पूरा होने का आश्वासन मिला था लेकिन मांग पूरा न होने के कारण विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय साजा में नाराबाजी किया जिसमें नगर मंत्री संदीप यदु ने कहा महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों  के मांग को नजर अंदाज करना बहुत गलत है अगर समस्याओं का निराकरण  नहीं किया जाएगा तो सात दिन बाद  पुनः आंदोलन किया जाएगा मांग का कुछ मुख्य बिंदु यह है कि महाविद्यालय में नियमित कक्षा लगाया जाए, सभी कक्षा का नियमित रूप से समय सारणी के अनुसार पढाई होना चाहिए, सिलेबस के अनुसार सभी पुस्तक पुस्तकालय में उपलब्ध कराया जाये, वाटर कूलर में शुद्ध पेयजल के लिए नया फ़िल्टर मशीन लगाया जाये,

महाविद्यालय सभी कक्षाओं में CCTV कैमरा लगाया जाये  एवं लगे कैमरे का रिपेयरिंग किया जाये, बाहर से आने वाले असामाजिक तत्वों का महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित किया जाये एवं जल्द ही आई डी कार्ड उपलब्ध कराया जाये, महाविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था किया जाये, महाविद्यालय के शौचालयों का नियमित साफ सफाई किया जाये एवं पानी की व्यवस्था किया जाये, क्लास रूम के बिजली व पंखा का रिपेयरिंग किया जाये जहां आवश्यक हो वहां नया पंखा लगाया जाये एवं गर्ल्स वाश रूम में सेनेटरी पैड की व्यवस्था होनी चाहिए । आंदोलन के समय अ.भा.वि.प. साजा के नगर मंत्री संदीप यदु नगर सह मंत्री झम्मन साहू, चम्पेश्वर‌ साहू व  सूर्यकांत, भोंला, गोविन्द दानेश्वर,नरेन्द्र,योगेश्वरी, हेमा, पूर्णिमा, सुमन , पेमीन, आदि कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी योगेश्वरी, ममता, कनिष्का, दिलेश्वरी, निकिता, पिंकी महेंद्र, फलेश्वर, सिद्धार्थ, वीरेंद्र, छत्रपाल, ऐमन, कुमकुम सानिया, रानू, मधु,  लनिमा, टिकेश्वरी, पलक, सिमरन, ललित, भूपत, देविका, पायल, इन्दु, कुमकुम, सुष्मिता, ललिता, मनीषा, दामिनी, केसरी, चित्रलेखा, करण, ईश्वरी, योगेश्वरी, तोरण, लेकेश्वर, दीपक, देवकी, यशोदा, पार्वती, वीरेंद्र, निलेश्वरी ,कुंती, कंचन, ममता, भूपेश, मोनिका नीतू उर्वशी रितु नीलम, गोदावरी, चंचल, देव, कुमारी, दुलेश्वरी, ज्योति, मानसी, मुस्कान, सुमन, लक्ष्मी, धूलेश्वरी, दिव्या, राजेश्वरी, लोकेश्वर नारायण पीयूष उमेंद्र, लक्ष्मीनाथ, पूजा, रिखी, मोना, टकेश्वरी, पुष्पा, भुवनेश्वरी, टाकेश्वरी, दिलेश्वरी, पिंटू, अजय, फूलेंद्र, दुर्गेश, केशव, यशवंत, मुकेश, ताखी, योगेश्वरी, लोकेश्वरी, खुशबू, लीलाराम, अजय, युवराज, इंद्र कुमार, टीकम, ओमकार, साहू, ओमकार, यदु, धनेश्वर, रूपेंद्र, आमीन, झामीन, आरती, भारती, खोमेश्वरी महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राये उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post