साजा थाने मे स्टॉफ की कमी, वही अब बढ़ते अपराध अवैध शराब, गांजा सट्टा, पर काबू पाना हो

 



ज़िले में एक तरफ़ बढ़ते अपराध ओर वहीं थानो पुलिस की कमी, ज़िले के साजा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध चोरी ,मार पीट, स्पीड बाइक, अवैध शराब बिक्री, गांजा,सट्टा जहाँ से यह लगातार संचालित हो रहे हैं पुलिस द्वारा कुछ जगह को  चिन्हअंकित भी किया गया है, किंतु कार्रवाही बिलकुल शून्य नज़र आती है अब इसे स्टाफ़ की कमी कहें या विभाग की कमज़ोरी, लगातार ख़बरों के माध्यम से पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया , बिरनपुर मामले के बाद सबसे ज़्यादा सेंसिटिव थाने में नाम मात्र के स्टाफ़, जो थाने का काम करे या फिल्ड  करे या यूँ कह सकते हैं कि पुलिस के लिए एक मजबूरी बनी है 

Post a Comment

Previous Post Next Post