साजा महाविद्यालय हमारे क्षेत्र का सबसे बड़ा महाविद्यालय है जिसमे दूर दराज से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते है मूलभूत आवश्यकताओं के पूरा न होने के कारण विद्यार्थियों को अध्ययन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे नाराज होकर साजा महाविद्यालय के अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सोपा जिसमें निम्न महत्वपूर्ण बिंदु शामिल है
1 सभी कक्षा का नियमित रूप से समय सारणी के अनुसार पढाई होना चाहिए।
2 सिलेबस के अनुसार सभी पुस्तक पुस्तकालय में उपलब्ध कराया जाये |
3 वाटर कूलर में शुद्ध पेयजल के लिए नया फ़िल्टर मशीन लगाया जाये |
4 महाविद्यालय सभी कक्षाओं में CCTV कैमरा लगाया जाये वह लगे कैमरे का रिपेयरिंग किया जाये |
5 बाहर से आने वाले असामाजिक तत्व को महाविद्यालय में प्रवेश वर्जित किया जाये एवं जल्द ही आई डी कार्ड
उपलब्ध कराया जाये |
6 महाविद्यालय में आने वाले विधार्थी के लिए पार्किंग की व्यवस्था किया जाये |
7 महाविद्यालय के शौचालय का नियमित साफ सफाई किया जाये एवं पानी की व्यवस्था किया जाये ।
8 क्लास रूम के बिजली वह पंखा का रिपेयरिंग किया जाये जहा आवश्यक हो वहा नया पंखा लगाया जाये |
9 गर्ल्स वाश रूम में सेनेटरी पैड होना चाहिए ।
प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराते हुए आभावीप साजा के नगर मंत्री संदीप यदु ने समस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही.. साथ ही उन्होंने के कहा की निम्न मांग जल्दी पूरा न होने की स्थिति मे छात्रों के भविष्य को देखते हुए आभाविप साजा उग्र आंदोलन ले लिए बाध्य होगा जिसका पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय परिवार की होगी |
इस अवसर पर मुख्य रूप से अ.भा.वि.प साजा के नगर मंत्री संदीप यदु, नगर सह मंत्री झाम्मान चमपेश्वर व भोला, गोविन्द, नरेंद्र, सूर्यकान्त, छत्रपाल,बीरेंद्र,सपना,योगेश्वरी, ,सुमन,पेमीन,पूर्णिमा,टीकेश्वरी,नीतू, उर्वशी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहेयदु, नगर सह मंत्री झाम्मान चमपेश्वर व भोला, गोविन्द, नरेंद्र, सूर्यकान्त, छत्रपाल,बीरेंद्र,सपना,योगेश्वरी, ,सुमन,पेमीन,पूर्णिमा,टीकेश्वरी,नीतू, उर्वशी सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे

