नियुक्तक्तिकरण के आदेश पर लगातार विरोध,



 *25 अगस्त 2024 को शासन द्वारा जारी किए गए शाला एवम शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण आदेश के विरोध में राज्य के चार प्रमुख शिक्षक संगठनों का शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा द्वितिय चरण में माननीय श्री ईश्वर साहू जी  विधायक साजा  अभियान के तहत आज  ब्लॉक मोर्चा द्वारा   ज्ञापन सौंपा गया।*

*शासन द्वारा किये जाने वाले युक्तियुक्तकरण के तहत प्रदेश के लगभग 4000 शालाओं को अन्य शाला में मर्ज करने के नाम पर बन्द करने का प्रयास है।*

*विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण में 2008 के शिक्षक सेटअप को भी समाप्त करने का प्रयास है शिक्षक विद्यार्थी अनुपात में कटौती किया जा रहा है जिससे सरकारी शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सम्भव ही नही हो पायेगा सरकार द्वारा कार्यरत शिक्षकों को अतिशेष माना जा रहा जिससे प्रतीत होता है कि शासन नई भर्ती नही करना चाहती इस स्थिति में शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगार जो शिक्षक बनने के लिए बीएड, डीएड,टीईटी करके नई भर्ती की तैयारी में लगे हुए है उनका भी शिक्षक बनने का सपना केवल सपना रह जायेगा।*

*एक ही परिसर के शालाओ को मर्ज किए जाने से वहां कार्यरत प्राथमिक प्रधानपाठक के पद औचित्यहीन हो जाएंगे।*

*इस तरह से जो युक्तियुक्तकरण शासन के द्वारा किये जाने की तैयारी की जा रही है वह गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से दूर रखने की साजिश ,बेरोजगारों के साथ कुठाराघात, शिक्षकों को मानिसक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से प्रेरित लगता है।*

*युक्तियुक्तकरण में अनेक विसंगति व्याप्त हैं जिनके विरोध में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियन,शालेय शिक्षक संघ,नवीन शिक्षक संघ के संयुक्त रूप से बने शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विरोध दर्ज किया गया यदि सरकार इस पर विचार नही करेगी तो आने वाले दिनों प्रदेश के समस्त शिक्षक तालाबंदी कर शाला बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।*

*आज ज्ञापन के साथ विरोध दर्ज करने हेतु चारो संघ के जिला अद्यक्षप्रान्तीय कार्यकारी अध्य्क्ष पदाधिकारी सदस्य जिसमे अशोक कुमार जिला अध्य्क्ष छतीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन बेमेतरा*


*बसन्त कौशिक प्रांतीय कार्यकारी अध्य्क्ष छतीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन  , सुनील राजपूत ब्लॉक अध्य्क्ष नवीन शिक्षक संघ साजा,पवन साहू ब्लॉक अध्य्क्ष शालेय शिक्षक संघ  साजा,रोहित राजपूत ब्लॉक अध्य्क्ष छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ,अजय यादव ब्लॉक अध्य्क्ष साजा छतीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन , जमुना सिंह राज,दीपक राजपूत,नरेश बघेल,जय बहादुर राजपूत,डोगेन्द्र वर्मा,मुकेश राजपूत, संतराम देवांगन, लोमन सिंह वर्मा, गणेश्वर ठाकुर, योगेश साहू,दिनेश निषाद,संत कुमार घृतलहरे, प्रणव मिश्रा, सुदामा यादव,मुकेश देशमुख,सुशील यादव,तरुण साहू,शांति लाल लदेल,अमित श्रीवास्तव, श्रीमती दीपकला वर्मा, श्रीमती लोकेश्वरी वर्मा,दिलीप यदु,टेकेन्द्र राजपूत आदि उपस्थित हुए*

Post a Comment

Previous Post Next Post