नवागढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे सम्पन्न हुआ जीवनदीप समिति का बैठक

 





बेमेतरा :- माननीय मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति छ ग शासन एवं पदेन अध्यक्ष साधारण सभा जीवनदीप समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न हुआ ।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में माननीय मंत्री की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति नवागढ़ की बैठक दिनांक 23 अगस्त 24 को सम्पन्न हुई।

बैठक का शुभारंभ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एम रजा के द्वारा माननीय मंत्री जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत करके किया गया, साथ ही समस्त जीवनदीप समिति मनोनीत सदस्यों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। सभी मनोनीत नए सदस्यों को शाल देकर माननीय मंत्री जी द्वारा बधाई दिया गया।

लेखा प्रबन्धक द्वारा आय व्यय की सम्पूर्ण जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं अस्पताल संचालन हेतु आवश्यक मांग रखी गयी जिसमे, मरीज के परिजनों हेतु वाहन शेड, प्रसूता व जनरल वार्ड में एसी, खिड़की में स्लाइडर , 02 नग इन्वर्टर, भवन की रंगरोगन पुट्ठी कार्य, अस्पताल परिसर के बाहर अतिक्रमण हटाने,02 कंप्यूटर ऑपरेटर एवम 02 चौकीदार रखने, सड़क निर्माण कार्य की मांग रखी गयी। साथ ही पंजीयन काउंटर के पास पूर्ण हो गए पार्टीशन कार्य व गिट्टी पटाई i कार्य के बारे में जानकारी दिया गया।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एम रजा द्वारा अस्पताल प्रबंधन द्वारा किये गए भर्ती मरीज उपचार, प्रथम पुत्री हेतु प्रोत्साहन किट, प्रसव सेवाओ, एमरजेंसी सेवाओ की उपलब्धि की जानकारी दी गयी।


माननीय मंत्री जी द्वारा अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रस्तुत समस्त आवश्यक मांगो पर अनुमोदन दिया गया एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सेवाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किये व सुविधाओं का विस्तार करने हेतु निर्देशित किये। बैठक की समाप्ति पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एम रजा के द्वारा माननीय मंत्री जी का शाल श्रीफल भेंटकर आभार प्रकट किया गया। 

बैठक में जाहिद बेग पार्षद, सांसद प्रतिनिधि शोम ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मंजू रात्रे, उपाध्यक्ष नगर पंचायत आशा राम ध्रुव, स्वास्थ्य समिति नगर पंचायत रामनारायण श्रीवास छल्ली, समिति सदस्य संतोष देवांगन, राजू गुम्बर, संपत साहू एवम जनप्रतिनिधि राहुल खुराना, हेमन्त सोनकर, टीकम गोस्वामी, खोरबहरा साहू व विभागीय अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, परियोजना अधिकारी बाल विकास, विधुत विभाग, लोकनिर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, बीपीएम सी के देवांगन, यू आर ध्रुवे , खिलावन टण्डन, वशुध पटेल, सुनील, अशेन्द्र, मोहन, भानु बंजारे एवं सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post