बेमेतरा साजा :- केंद्र व राज्य सरकार के आवाहन पर साजा में घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान की आज शुरुआत की गई l जिसका समापन 14 अगस्त को है l इसी के तहत आज साजा मे तिरंगा यात्रा बाइक रैली कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी साजा के समस्त मण्डल के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू शामिल हुए l
तिरंगा यात्रा विधायक कार्यलय से शुरुवात होकर डोंगीतराई, जाता, से होकर पुनः नगर मुख्यालय साजा पुराना बाजार चौक मे मंचीय कार्यक्रम के द्वारा उद्बोधन कर समापन किया गया l
इस दौरान विधायक साहू ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत में घर-घर तिरंगा पहुंचाने तक पदयात्रा एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त मंडल के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओ द्वारा बैक रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है lभारतीय जनता पार्टी ने साजा नगर पंचायत मे विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो को प्रोत्साहित किया है और देश प्रेम के प्रति लोगो को जागरूक होने की अपील किया है l हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्


