बेमेतरा :-हमेशा मदद के लिए तैयार रहने वाले तहसीलदार ने कुछ इस तरीके से मनाया अपना जन्मदिन नवागढ़ तहसीलदार ने जन्मदिन पर रखा नेता भोज , छात्राओं के साथ बैठकर किया भोजन , शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या आश्रम मारो में रहने वाले छात्राओं को बांटे जुते ।नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे अपने जन्मदिन मनाने परिवार सहित शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या आश्रम मारो पहुंचे जहां उन्होंने छात्राओं के साथ न्योता भोज किया तो वहीं आश्रम में रहने वाली 55 छात्राओं को जूते बांट उपहार भी दिए
नवागढ़ तहसीलदार विनोद बंजारे ने स्कूली बच्चों सँग मनाया अपना जन्मदिन
byTumesh Kumar
-
0

