ग्राम कोरवाय में विश्व आदिदिवस को शुकवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान साजा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों आदिवासी समाज की महिला पुरुष,युवक युवती और बच्चे अपनी वेशभूषा में दिखे ।महिला पुरुष आदिवासी समाज का वाद्य यंत्र मादर,ढुलिया की धुन पर थिरकते रहे।आदिवासी समाज ने रीतिरिवाज अनुसार पूजा अर्चना कर अपने आराध्य को पुष्प अर्पित किये।इसके बाद सभी समाजजनों ने वक्ता के रुप में अपनी बात रखी।
मुख्यअतिथि के रुप में विराजित सम्मानीय येसयानी मानकर (तहसीलदार,साजा) ने विश्व आदिवासी दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य को बताया।तथा समाज को संगठित २हने एवं शिक्षा को जन जन तक पहँचाने की बात कही। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीकुंभलाल नेताम,उपाध्यक्ष श्रीनीलकंठ नेताम,सचिव श्रीचुम्मन नेताम,संरक्षक गोकुल,डोमार,स्पसिंग नेताम,विश्वनाथ,सालिक,व्यवस्थापकजगधर,डाेमार,मकरध्वज,हिमांचल,मुकेश,गजाधर,समारू नेताम एवं संचालक कुँवरसिंग,अत्तरसिंग एवं विशेषसर नेताम मौजूद रहे।



