बेमेतरा साजा :-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,शिक्षकों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा ,घर घर तिरंगा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा तिरंगा रैली निकालकर पूरे ग्राम का भ्रमण कर तिरंगा के सम्मान करने के लिये सबको प्रेरित किया गया और प्रेरणा दिया गया की हमें सदा तिरंगा का सम्मान करना चाहिये। तिरंगा हमारे देश का राष्ट्र ध्वज है जिसमें तिरंगा के तीनों रंग अपने आप में व्यापक अर्थों से परिपूर्ण है ,तिरंगा का सम्मान करना प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है स्कूल के प्रधान पाठक श्री राधेश्याम सिन्हा ने सभी ग्रामीणों को अपने अपने घर में तिरंगा लगाने के लिये अपील की गई साथ में शाला प्रबंधन के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
कोरवाय प्राथमिक शाला के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली* साजा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला कोरवायस संकुल केहका में स्कूली बच्चों , अभिभावकों ,
byTumesh Kumar
-
0


