सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा मे नहीं है OPD पर्ची कटवाने की सही व्यवस्था, छोटे बच्चे पकडकर महिला ख़डी रही घंटो, dr वर्मा के सख्त निर्देश के बाद डिलीवरी हो पाया स्वास्थ्य केंद्र मे सम्भव,






 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा मे नहीं है OPD पर्ची कटवाने की सही व्यवस्था, 

छोटे बच्चे पकडकर महिला ख़डी रही घंटो, 

dr वर्मा के सख्त निर्देश के बाद डिलीवरी हो पाया स्वास्थ्य केंद्र मे सम्भव,


बेमेतरा साजा :- यूँ तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा कभी चर्चे मे न रहे,यह कोई बड़ी बात नहीं,आज  फिर एक मामला सामने आया जहाँ OPD पर्ची कटवाने लम्बी लाइन लगी रही, पुरुष व महिलाओं का एक ही लाइन लगा  था. जिससे महिलाये असहज महसूस कर रही थी, वही  एक महिला अपने छोटे बच्चो  कोलेकर  घंटो ख़डी रही,लेकिन अंदर पंखे पर बैठे कर्मचारी को नजर नहीं आया,हालांकि स्वास्थ्य केन्द्र का  यह कोई नया मामला नहीं है, कभी नर्सो का रूडला रवैया, या मरीज के एडमिशन होते ही  रिफर पर्ची बनाकर भेजनें का  मामला हो,

अभी कुछ समय पहले  ब्खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी वर्मा से इस विषय मे बात  करने पर उन्होंने स्टॉफ को सख्त हिदायत दी जिसके बाद. अब डिलीवरी पेसेंट को बहुत  कम रिफर किया. जा रहा, वही  ऐसे कई मुद्दे है जिसमे ध्यान  देने की आवश्यकता  है, ,

Post a Comment

Previous Post Next Post