नगर पंचायत साजा मे जन समस्या निवारण शिविर का किया गया आयोजन*



शासन के आदेशानुसार दिनांक 27/07/2024 से दिनांक 10/08/2024 के मध्य जन समस्या निवारण पखवाडा का आयोजन नगरीय क्षेत्र साजा के विभिन्न वार्डो में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित किया गया है स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिको को मूल भुत नागरिक सुविधाए यथा नल जल आपूर्ति ,राशन कार्ड सामाजिक सहायता योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा , नालियों एवं गलियों की साफ सफाई, सडको की गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाइट मरम्मत आदि दयनान्न्दिनी समस्यायों के निराकरण करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है 

शुभारम्भ दिनांक 27/07/2024 से 29.07.2024  को  यादव भवन साजा में वार्ड क्रमांक 01, 07, एवं 15  दिनांक 30.07.2024 से 01.08.2024 वार्ड क्रमांक 02,03,04 कर्मा भवन साजा, दिनांक 02.08.2024 से 04.08.2024 तक वार्ड क्रमांक 05सेवा भवन साजा में वार्ड क्रमांक 05, 09,10 दिनांक 05.08.2024 से 07.08.2024 तक वार्ड क्रमांक 08 सांस्कृतिक मंच राम मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 06,08,11 दिनांक 08.08.2024 से 10.08.2024 तक वार्ड क्रमांक 12 डॉ बी आर अम्बेडकर भवन साजा में वार्ड क्रमांक 12,13,14 जनसमस्या का शिविर आयोजित होगा जिसमे आम नागरिकों से अपील है है उक्त पखवाड़ा में मांग शिकायत से संबंधित आवेदन कर सकते है दिनांक 27.07.2024 को यादव भवन साजा में निवारण पखवाडा का आगाज हुआ  जिसमे 05 मांग आया था जिसमे त्वरित निराकरण करते हुए कार्यवाही 05 मांग पर निराकरण किया गया इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ साथ नगरीय निकाय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post