बेमेतरा 27 जुलाई 2024 पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल बेमेतरा में वृक्षारोपण किया गया जिसमें वट वृक्ष, नीम,कदम,कटहल,जामुन आदि छायादार, व फलदार वृक्षों को जिला चिकित्सालय के खाली जगह पर लगाया गया,उक्त अवसर पर सीएमएचओ डॉ संत राम चुरेंद्र,मेट्रन रेखा कविलास,आरती दत्ता, संजय तिवारी,कमल मानिकपुरी के साथ अस्पताल के वृक्षा रोपण कार्य में सहयोगी नर्सिंग स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

